भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ नजर आ रही हैं. कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बगावती तेवर दिखाए हैं. अलावा के संगठन जयस ने आने वाले लोकसभा चुनाव मे मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसमें से 2 सीट धार और खरगोन पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं. बता दें हीरालाल अलावा जयस के राष्ट्रीय संरक्षक है.
हीरालाल अलावा के बगावती तेवर, कहा- अपने दम पर यहां तक पहुंचे, पार्टी की कोई चिंता नहीं - भोपाल
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बगावती तेवर दिखाए, लोकसभा चुनाव मे मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
![हीरालाल अलावा के बगावती तेवर, कहा- अपने दम पर यहां तक पहुंचे, पार्टी की कोई चिंता नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2408359-184-0066dd38-c50d-4b17-97af-ff2c73e2f615.jpg)
ईटीवी भारत से बातचीत में हीरालाल अलावा ने कहा कि वह अपने दम पर यहां तक पहुंचे हैं. उन्हें पार्टी की कोई चिंता नहीं है. अगर जयस नहीं होता तो वह विधानसभा में भी नहीं पहुंचते इसलिए उनके लिए संगठन से बड़ा कोई नहीं है. साथ ही हीरालाल अलावा का कहना है कि अभी सारे बातचीत के दरवाजे खुले है. जयस उस राजनीतिक दल का साथ देगा, जो संगठन की बात मानेगा.
बता दें जयस एक आदिवासी संगठन है, जो आदिवासी समाज में लंबे समय से काम कर रहा है. विधानसभा चुनाव के दरमियान हीरालाल अलावा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. और उन्हें मनावर से टिकट दिया गया था, जहां से वह जीतकर विधानसभा पहुंचे लेकिन मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला करते रहते हैं. कुछ दिन पहले कुक्षी में हुए जयस के सम्मेलन में यह प्रस्ताव पास हुआ है कि मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर जो आदिवासी समाज का प्रभाव है वहां जयस के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे.