इंदौर। दिल्ली समेत देशभर में मंदिरों में किये गये तोड़फोड़ के विरोध में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं. बुधवार को इंदौर में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. इस दौरान देश की फिजा बिगाड़ने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.
मंदिरों में तोड़फोड़ करने वाले संगठनों के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन - हिंदू संगठन,
दिल्ली, सूरत और भोपाल में मंदिरों पर हमले हुए हैं. सूरत में वर्ग विशेष के लोगों ने हिंदू वर्ग के दुकानदारों को निशाना बनाते हुए पथराव किया था. लगातार हो रही इन घटनाओं के विरोध में पूरे देश में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से मंदिरों पर हमले हुए हैं. दिल्ली, सूरत और भोपाल में इसका ज्वलंत उदाहरण देखने को मिला है. सूरत में वर्ग विशेष के लोगों ने हिंदू वर्ग के दुकानदारों को निशाना बनाते हुए पथराव किया था. लगातार हो रही इन घटनाओं के विरोध में पूरे देश में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बुधवार को इंदौर में भी हिंदू जागरण मंच ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ऐसे संगठनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हिंदू जागरण मंच ने कहा कि कुछ संगठन अराजकता का माहौल फैला रहे हैं. हमारी राष्ट्रपति से मांग है कि ऐसे संगठनों पर जल्द ही प्रतिबंध लगाया जाए.
हिंदू जागरण मंच के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक लिया था. जिसके बाद अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर आकर हिंदू संगठनों का ज्ञापन लिया.