मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया जेपी अस्पताल का निरीक्षण, कहा-कमियों को जल्द दूर किया जाएगा

भोपाल के जेपी अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक महिला ने फर्श पर ही बच्ची को जन्म दिया था, जहां बच्चे को सही समय पर इलाज न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Jun 3, 2019, 5:59 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक महिला ने फर्श पर ही बच्ची को जन्म दिया था. जहां सही समय पर इलाज न मिलने के कारण नवजात की मौत हो गई थी. घटना के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण कर वहां मौजूद कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने किया जेपी अस्पताल का निरीक्षण

ईटीवी भारत से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अस्पताल में जो भी घटना घटी है वह दुखद हैं. में भी पीड़ित परिवार के साथ है. में इस पूरे मामले में समीक्षा कर रहा हूं. प्रदेश की सभी सरकारी अस्पतालों में जो भी कमिया मिली है. उन्हें जल्द से जल्द दूर करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी घटना जेपी अस्पताल में घटी है ऐसी घटना भविष्य में दोबारा न हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा. प्रदेश की सभी सरकारी अस्पतालों से स्टाफ, संसाधन और डॉक्टर्स की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी.

स्वास्थय मंत्री तुलसी सिलावट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें स्वास्थय विभाग जर्जर हालत में मिला है. इनकी कमियों को पूरा करने के लिए थोड़ा समय लगेगा. क्योंकि कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ समय बाद ही आचार संहिता लग गई. जिससे हमें समय नहीं मिल पाया था. उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य विभाग में 38 बिंदुओ पर काम करने का फैसला किया है. जिसे पूरा किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वचन की सरकार है इसलिए जल्द ही इसे हम पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details