भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निजी अस्पताल में उपचार जारी है. राजधानी पहुंचे नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने निजी अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की और हाल जाना. इस दौरान उन्होंने बाबूलाल गौर के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की.
अस्पताल में भर्ती बाबूलाल गौर से मिले गोपाल भार्गव, की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना - गोपाल भार्गव
गोपाल भार्गव ने निजी अस्पताल पहुंचकर एमपी के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने बाबूलाल गौर के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर फिलहाल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उनके स्वास्थ्य मैं लगातार सुधार हो रहा है. वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. सभी लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है. हमें पूरी उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि आज उनसे मुलाकात की है और डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. डॉक्टर ने बताया है कि बाबूलाल गौर के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. बाबू लाल गौर को मस्तिष्क में हल्का ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह से निजी अस्पताल में एडमिट किया गया था. उन्हें फेफड़ों में भी हल्का संक्रमण है. जिसकी वजह से लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगाह रखी जा रही है.