मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने जताई खुशी, कहा-'हाउ इज द जोश' - बीजेपी

भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके पर की गयी एयर स्ट्राइक पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं भारतीय सेना के शौर्य को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह नए भारत का उदय है, जिसमें हम आतंकवाद की कमर नहीं तोड़ेंगे बल्कि उसे नेस्तानाबूत कर देंगे.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान।

By

Published : Feb 26, 2019, 7:50 PM IST

भोपाल। आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना द्वारा की गयी एयर स्ट्राइक पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि में भारतीय सेना के शौर्य को नमन करता हूं , क्योंकि आज उन्होंने पुलवामा हमले के शहीद जवानों की शहादत का बदला ले लिया है. पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने पहले ही कह दिया है. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन, कोई हमे छेड़ेंगा तो उसे हम छोड़ेगे नहीं और यही हमारी सेना ने करके दिखाया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह नए भारत का उदय है, जिसमें हम आतंकवाद की कमर नहीं तोड़ेंगे बल्कि उसे नेस्तानाबूत कर देंगे. पूर्व सीएम ने कहा कि संदेश दिया जा चुका है कि अगर कोई भारत पर गलत नजर उठाएगा तो साफ कर दिया जायेगा. क्योंकि यह भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सेना ने आतंकवादियों द्वारा किये गये कायराना हमले का बदला ले लिया है. मैं उनके शौर्य और साहस को सलाम करता हूं, आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है. हम उनके हर काम में उनका साथ देने के लिये तैयार है. पूर्व सीएम ने कहा कि पुलवामा हमले का बदला यह दर्शाता कि भारत चुप बैठने वाला नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक के बाद मैं आप से पूछना चाहता हूं 'हाउ इज द जोश'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details