भोपाल।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. आम बजट पर मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट ढाक के तीन पात की तरह है. जिसमें आम लोगों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया, उसी तरह का यह बजट भी है.
मोदी सरकार के 'बही खाते' पर मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का तंज, 'ये काम तो व्यापारी करते हैं' - hindi news
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट को ढाक के तीन पात बताया है. उन्होंने कहा कि सरकारें बजट पेश करती हैं, 'बही खाता' तो व्यापारियों का होता है.
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि बजट में सरकार पेट्रोल-डीजल महंगा करने की बात कह रही है. यह सरकार केवल पुराने वादे ही फिर से जनता से कर रहे हैं. कहना आसान होता है लेकिन करना बहुत कठिन होता है. उन्होंने कहा कि इकॉनमी डाउन है. लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा, इस बार भी बजट में कुछ नहीं बताया गया है. इससे तो यही कहा जा सकता है कि यह एक निराशावादी बजट है.
इस बार के बजट को 'बही खाता' नाम दिए जाने पर वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि सरकारें बजट पेश करती हैं, जबकि बही खाता तो व्यापारियों का होता है. सरकार तो जनता को ध्यान में रखकर बजट ही पेश करती है. ये व्यापार करने वाली सरकार है, इसलिए बहीखाता लाए हैं. जब जनता इनकी उम्मीदों समझ सकती है.