भोपाल। मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से ही सूबे की सियासत में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. विपक्ष में बैठी बीजेपी के सभी बड़े नेता एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार को गिराने का दावा करते रहते हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी यह दावा कर रहे हैं कि जल्द ही बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. ऐसी ही चर्चा एक बार फिर शुरु हुई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति का कहना है कि बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए टीकमगढ़ के प्रभारी बनाए गए कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि कांग्रेस की जो रीति-नीति है, वह बहुत अच्छी और अच्छे सिद्धांत हैं. ऐसे में बीजेपी में जिन लोगों को सम्मान नहीं मिल रहा है वे हमारी पार्टी में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त सरताज सिंह, कांग्रेस में और पार्टी ने उन्हें टिकट भी दिया. यही वजह है कि विधायक पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का प्रयास कर रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण प्रजापति पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर जो भी हमारी रीती-नीति को निभाएगा, उसे पार्टी जितना संभव होगा मौका जरुर देगी. वहीं टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर उन्होंने कहा कि उनसे बातचीत हुई है और लगता है कि वह पार्टी से नाराज हैं. ऐसे में अगर वह कांग्रेस में शामिल होंगे तो हम उनका स्वागत करते हैं.
खबर तो यह भी है कि बीजेपी के नेता भी उन निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं, जो कांग्रेस की सरकार में शामिल हैं. बीजेपी के नेताओं और निर्दलीय विधायकों की मुलाकात की खबरें आए दिन चर्चा में रहती हैं. लेकिन, दूसरी तरफ कांग्रेस भी चुपचाप बीजेपी के विधायकों पर डोरे डालने का काम कर रही है. खासकर बुंदेलखंड इलाके के बीजेपी के नेताओं से कांग्रेस लगातार संपर्क में है. टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को कांग्रेस पहले ही न्योता दे चुकी है, जबकि अब पूर्व मंत्री और विधायक हरिशंकर खटीक के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गयी है.