भोपाल। ई-टेंडरिंग मामला फिर चर्चा में है. राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायकों को तलब किया है. जिन्हें ईओडब्ल्यू ने तबल किया है, उनके नाम निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे हैं. दोनों नरोत्तम मिश्रा के सहायक हैं और काफी करीबी बताये जा रहे हैं.
ई-टेंडरिंग मामला: EOW ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायकों को किया तलब - EOW
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायकों को तलब किया है. ओडब्ल्यू के डीजी केएन तिवारी ने बताया कि दोनों से ही पूछताछ जारी है.
![ई-टेंडरिंग मामला: EOW ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायकों को किया तलब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3605691-thumbnail-3x2-h.jpg)
निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे पर गुजरात की एक कंपनी को ठेका दिलाने का आरोप है. मामले में ईओडब्ल्यू दोनों से पूछताछ कर रहा है. ईओडब्ल्यू के डीजी केएन तिवारी ने बताया कि दोनों से ही पूछताछ जारी है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डीजी केएन तिवारी ने बताया कि टेंडर दिलवाने का काम किसने किया, ये जांच के बाद साफ होगा. सबूतों के आधार पर ही मामले को लिंक किया जाएगा. मामले में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला सहित अन्य लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है.