भोपाल। प्रदेश में हुए करोड़ों रुपए के ई-टेंडर घोटाले में EOW ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसमें धांधली करने वाली बेंगलुरू की एंट्रेंस सिस्टम लिमिटेड के पास इसरो सहित 13 अन्य राज्यों के संस्थानों का भी काम है. जिनमें तीन राज्य प्रमुख रुप से बिहार, गोवा और अंडमान-निकोबार शामिल हैं. इस मामले में EOW मध्यप्रदेश ने तीनों राज्यों को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में ई टेंडर का काम करने वाली एंट्रेंस सिस्टम लिमिटेड के काम में गड़बड़ियां पाई गई हैं. इसलिए जो भी राज्य इस कंपनी से काम ले रहे हैं, वे इसकी जांच करवा ले.
ई-टेंडर में धांधली करने वाली एंट्रेंस सिस्टम लिमिटेड की करायें जांच, EOW की 3 राज्यों को सलाह
मध्यप्रदेश के ई-टेंडर में गड़बड़ी करने वाली बेंगलुरू की एंट्रेंस सिस्टम लिमिटेड तीन अन्य राज्यों के साथ-साथ 29 सार्वजनिक उपक्रमों के लिए काम कर रही है. प्रदेश के EOW ने तीनों राज्यों को पत्र लिखकर एंट्रेंस सिस्टम लिमिटेड कंपनी की जांच कराने की सलाह दी है.
चौंकाने वाली बात तो ये है कि एंट्रेस सिस्टम लिमिटेड कंपनी इसरो जैसे संस्थान के लिए भी काम कर रही है. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक 3 राज्यों के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, अमृतसर स्मार्ट सिटी, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, लखनऊ नगर-निगम कॉरपोरेशन, बीएसएनल न्यू दिल्ली सहित 29 सार्वजनिक उपक्रमों के लिए ये कंपनी काम कर रही है. ईओडब्ल्यू मध्यप्रदेश की टीम को आशंका है कि जहां-जहां भी एंट्रेंस सिस्टम लिमिटेड काम कर रही है, वहां भी मध्यप्रदेश की तरह गड़बड़ियां हो सकती हैं. इसलिए इन मामलों की जांच होनी चाहिए.
मध्यप्रदेश ईओडब्ल्यू के डीजी केएन तिवारी ने बताया कि तीनों राज्यों को संबंधित मामले में पत्र लिख कर जानकारी दी गई है. ताकि वे भी कंपनी के बारे में ठीक से जांच करवा लें. इस पूरे मामले में और भी गड़बड़ियां पाई जा सकती हैं. इसलिए जांच करवाना जरुरी है.