मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी, नगद समेत 14 करोड़ से ज्यादा की सामग्री जब्त - Excise department

आचार संहिता लागू हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. निर्वाचन आयोग की पहली अधिसूचना जारी होने से पहले ही अब तक कुल 14 करोड़ 32 लाख 31 हजार 328 रुपए नगद और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है.

कार्रवाई की जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Apr 2, 2019, 8:51 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी है. अब तक पिछले चुनाव में जितनी अवैध शराब जब्त हुई थी, उसका आंकड़ा पार हो चुका है. आचार संहिता लागू हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. पहली अधिसूचना जारी होने से पहले ही अब तक कुल 14 करोड़ 32 लाख 31 हजार 328 रुपए नगद और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है.

इससे साफ है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार धन-बल-सोना-चांदी, शराब की जब्ती की जा रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव के मुताबिक अब तक आबकारी, पुलिस, आयकर और एनफोर्समेंट विभाग ने कुल 4 करोड़ 92 लाख 27 हजार 48 रुपए कार्रवाई में जब्त किए हैं. इसके अलावा एक लाख 97 हजार 607 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 4 करोड़ 95 लाख 1667 रुपए है. 1080.553 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ और 19,200 एएलपी टैबलेट, जिसकी कीमत 1 करोड़ 96 लाख 29 हजार 800 रुपए है, इसे जब्त किया गया है.

कार्रवाई की जानकारी देते मुख्य निर्वाचन अधिकारी

44 लाख 8 हजार 405 रुपए की बहुमूल्य धातु 111.936 किलोग्राम जब्त किया गया है. साथ ही अन्य सामान में 2 करोड़ 2 लाख 64 हजार 408 रुपए के हथियार और वाहनों को भी जब्त किया गया है. इस तरह अब तक नगद और सामान मिलाकर जब्त सामान का आंकड़ा कुल 14 करोड़ 32 लाख 31 हजार 328 रुपए है.

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव का कहना है कि निर्वाचन में अवैध शराब और अवैध राशि के अलावा अन्य नशीले पदार्थों, सोने-चांदी का उपयोग ना हो, इसकी रोकथाम के लिए 10 मार्च से अभियान 'एसएसटी-एसएसटी', पुलिस, आयकर और आबकारी विभाग के माध्यम से चला रहे हैं. इस अभियान के तहत अब तक 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा के सामान की जब्ती की गई है. उन्होंने कहा कि ये आंकड़ा आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में जितनी जब्ती पूरे चुनाव के दौरान हुई थी, इस बार 20 दिन में ही उससे आगे निकल चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 14 करोड़ की जब्ती कार्रवाई की गई थी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए शुरू में उन्हें 15 मार्च को 11 कंपनियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मिली थी, जिन्हें अलग-अलग जिलों में तैनात किया है. अभी हमें 8 और कंपनियां मिली हैं, जिन्हें हम तैनात कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास कुल 19 कंपनियां सुरक्षा बल की हैं. अभी तक गैर जमानती वारंट 21 हजार 600 तामील किए गए हैं और दो लाख 39 हजार शस्त्र जमा हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details