भोपाल। भोपाल का सियासी संग्राम शबाब पर है. जहां विरोधियों पर वार करने में कोई नहीं चूक रहा है, लेकिन ईटखेड़ी गांव में एक सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह उस समय असहज हो गए, जब एक युवक उनके सामने ही पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगा. जिससे कांग्रेसियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उस युवक को वहां से खदेड़ दिया.
दिग्गी के मंच पर युवक ने की मोदी की तारीफ, सातवें आसमान पर पहुंचा कांग्रेसियों का गुस्सा - युवक
ईटखेड़ी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्गविजय सिंह की सभा में एक युवक उनके सामने ही पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगा. युवक ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी ने आतंकवादियों को मारा है.
हुआ कुछ यूं कि दिग्विजय सिंह कह रहे थे कि पीएम मोदी ने सभी के खाते में 15 लाख रुपए आने का वादा किया था. किसी के खातें में 15 लाख आए. इस पर एक युवक ने हाथ उठा दिया. ऐसे में दिग्गी राजा ने उसे मंच पर बुलाकर पूछा कि आपके खाते में 15 लाख आए हैं. युवक ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी ने आतंकवादियों को मारा है.
युवक के इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए और युवक को मंच से भगा दिया. इस घटना से कुछ वक्त के लिए दिग्विजय सिंह की सभा में असहज स्थिति बनी रही, लेकिन दिग्गी के मंच पर पीएम मोदी की तारीफ का ये वाकया सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है.