मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हेमंत करकरे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी, ऐसे लोगों पर हमें गर्वः दिग्विजय सिंह - हेमंत करकरे

भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने 26/11 हमले में शहीद हुए मुंबई के पुलिस अफसर हेमंत करकरे को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया है. बता दे कि भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे पर विवादित बयान दिया था.

भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह

By

Published : Apr 19, 2019, 6:17 PM IST

भोपाल। दिग्विजय सिंह ने 26/11 हमले में शहीद हुए मुंबई के पुलिस अफसर हेमंत करकरे को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हेमंत करके एक बेहद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जो मुंबई के लोगों की सुरक्षा में शहीद हुए, ऐसे लोगों पर हमें गर्व है.

दिग्विजय सिंह ने हेमंत करकरे को बताया ईमानदार और कर्तव्यनिष्ट अधिकारी

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे के खिलाफ विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे ने मुझे गलत तरीके से फंसाया था. इसलिए मैने उन्हें श्राप दिया था कि उनका पूरा वंश खत्म हो जाएगा. वे अपने कर्मों की वजह से मरे है. उनके इसी बयान पर दिग्विजय सिंह से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सेना और पुलिस पर टिप्पणी करने का हमें कोई अधिकार नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि और अब भी कह रहे हैं हेमंत करकरे ईमानदार पुलिस अफसर थे. जो आतंकी हमले का शिकार हुए थे. भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होते ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लगातार कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details