मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल किया नामांकन, पत्नी अमृता और बेटे जयवर्धन सिंह भी रहे मौजूद

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले दिग्विजय सिंह स्वरुपानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेने पहुंचे. नामांकन के दौरान उनके साथ पत्नी अर्मता सिंह, बेटा जयवर्धन सिंह और भाई लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे.

दिग्विजय सिंह ने भोपाल सीट से दाखिल किया नामांकन

By

Published : Apr 20, 2019, 8:20 PM IST

भोपाल। कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने शक्ति प्रदर्शन के साथ भोपाल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन भरने से पहले दिग्विजय सिंह भोपाल के झरनेश्वर मंदिर और स्वरुपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया. नामांकन में दिग्विजय सिंह के साथ उनकी पत्नी अमृता सिंह और मंत्री जयवर्धन सिंह और भाई लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे.

दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के घर से पैदल नामांकन दर्ज कराने के लिए सर्मथकों के साथ भोपाल के कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह, मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री गोविंद सिंह, मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, मंत्री आरिफ अकील, विधायक आरिफ मसूद समेत प्रदेशभर से आए सैंकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद थे. ईटीवी भारत से बातचीत में सुरेश पचौरी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी चुनाव को धर्म और अधर्म की लड़ाई बता रही है. लेकिन हम केवल भोपाल के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल सीट से दाखिल किया नामांकन

वहीं दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा, बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है. लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर वो भोपाल से चुनाव लड़ रही है, तो उन्होंने भोपाल के विकास के लिए कोन सा रोड मैप तैयार किया है. इस बारे में जनता को बताए. लक्ष्मण ने कहा कि ये एक संवैधानिक चुनाव है लेकिन अगर उन्हें केवल सांप्रदायिकता करनी है तो फिर चुनाव क्यों लड़ रही है. वहीं कलेक्ट्रेट के कार्यालय के अंदर जाने को लेकर पुलिस मंत्रियों में बहस भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details