भोपाल। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. अब चुनाव आयोग ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए दमोह एसपी आरएस वेलवंशी को वहां से हटा दिया है. साथ ही उनकी जगह विवेक सिंह को दमोह का नया एसपी बनाया दिया है. इसके पहले विवेक सिंह 15वीं बटालियन इंदौर में पदस्थ थे.
कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में एसपी पर गिरी गाज, दमोह से हुआ तबादला - transferred
भोपाल। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे थे. अब चुनाव आयोग ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए दमोह एसपी आरएस वेलवंशी को वहां से हटा दिया है. साथ ही उनकी जगह विवेक सिंह को दमोह का नया एसपी बनाया दिया है. इसके पहले विवेक सिंह 15वीं बटालियन इंदौर में पदस्थ थे.
दरअसल, कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की 15 मार्च को हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड के मामले में बसपा से पथरिया विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू सिंह और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले में जहां रामबाई अपने परिजनों को निर्दोष बता रही हैं तो वहीं कांग्रेस नेता के करीबी रिश्तेदारों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाए थे.
मृतक के भतीजे प्रवीण चौरसिया ने आरोप लगाया था कि यदि दमोह एसपी को नहीं हटाया गया तो उनकी भी हत्या हो सकती है. साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया था. लिहाजा चुनाव आयोग ने दमोह एसपी पर कार्रवाई की गाज गिरा दी.