भोपाल। भोपाल नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता के साथ चांदबड़ इलाके में भीड़ ने अभद्रता कर दी है. उन्हें बचाने के लिए उनके गनमैन को आगे आना पड़ा. यह सब उस वक्त हुआ जब विजय दत्ता जोन कार्यालय की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे थे. मामले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें भीड़ विजय दत्ता के गनमैन के साथ झूमाझटकी करती नजर आ रही है.
भोपाल कमिश्नर के साथ भीड़ ने की अभद्रता, सुरक्षाकर्मियों के साथ झूमाझटकी, 6 लोगों पर मामला दर्ज - विजय दत्ता,
भोपाल नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता के साथ चांदबड़ इलाके में भीड़ ने अभद्रता कर दी है. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.
शासकीय कार्य में बाधा डालने पर मामले में 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जोन क्रमांक 10 चांदबड़ में कमिश्नर विजय दत्ता जब निरीक्षण कर रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने निगमायुक्त की गाड़ी रोक ली और क्षेत्र में हो रही कई प्रकार की समस्याओं को लेकर विरोध किया. इसी दौरान नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता के गार्ड के साथ रहवासियों के बीच झूमाझटकी हो गयी.
इस मामले मे एक बात और निकलकर सामने आ रही है कि निगम के पास अलग-अलग योजना को चलाने के लिए भवन की कमी है. इसलिए निर्णय लिया गया था कि इलाके का वाचनालय बंद करके उसकी जगह निगम का दफ्तर खोला जाए. इसी सिलसिले में कमिश्नर मैदानी हकीकत जानने मौके पर पहुंचे थे, लेकिन कोई अंतिम निर्णय लिया जाता इससे पहले वहां बवाल खड़ा हो गया .बताया जा रहा है कि ये हंगामा उन लोगों ने करवाया जिन लोगों ने वाचनालय पर अवैध कब्जा करके रखा है.