भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बुधवार रात में अचानक से बीमार हो गई जिसके चलते उन्हें राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गुरुवार की सुबह प्रज्ञा ठाकुर महराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची. जिससे उनकी बीमारी पर अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पूरे मामले में कांग्रेस ने भी संवालियां निशान खड़े किए हैं कांग्रेस का कहना है कि कानून को इस मामले में अपना काम करना चाहिए.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बीमारी पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, आज होनी थी एनआईए कोर्ट में पेशी - कांग्रेस
भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मालेगांव ब्लास्ट में एनआईए कोर्ट में पेश न होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. दरअसल प्रज्ञा ठाकुर बुधवार रात में अचानक से बीमार हो गई जिसके चलते उन्हें राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गुरुवार की सुबह प्रज्ञा ठाकुर महराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची. जिससे उनकी बीमारी पर अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि इस मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए. क्योंकि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अब कानून की निर्माता भी हैं. भोपाल के मतदाताओं ने उन्हें चुनकर संसद भेजा है. इसलिए कानून के प्रति उनका सम्मान अधिक होना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में एनआईए कोर्ट तय करेगा कि वास्तव में प्रज्ञा ठाकुर बीमार थी भी या नहीं. क्योंकि कानून की अपनी प्रक्रिया है. जहां तथ्य सामने आते हैं. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कानून अपना काम करेंगा. अगर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गलत जानकारी देकर कोर्ट में गैर हाजिरी की होगी तो फिर उन्हें कोर्ट की जांच प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा.
भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गुरुवार को मालेगांव ब्लास्ट में एनआईए कोर्ट में पेशी थी. इसके पहले प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में कामकाज के आधार पर पेशी में गैरहाजिर रहने की अनुमति मांगी थी, लेकिन एनआईए कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी. प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं और जमानत पर रहते हुए उन्होंने बीजेपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़कर भोपाल से जीत हासिल की है.