भोपाल। मंत्री लखन घनघोरिया और जबलपुर एसपी अमित सिंह का ठुमके लगाते वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. वीडियो को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कह रही है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि 'आईपीएस अधिकारी अमित सिंह भी इंसान हैं, वो कोई रोबोट नहीं है. उन्हें भीनिजी कार्यक्रम में एन्जॉय करने का अधिकार है.'
मंत्रीजी के साथ एसपी के ठुमके पर कांग्रेस ने किया बचाव, कहा- IPS भी इंसान है रोबोट नहीं
जबलपुर एसपी अमित सिंह भी इंसान हैं कोई रोबोट नही है, निजी कार्यक्रम में डांस करना कोई बुरी बात नहीं- शोभा ओझा
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने एसपी अमित सिंह के पक्ष में कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें अमित सिंह यूनिफार्म में भी नहीं है. तो इस पर इतना बवाल नहीं किया जाना चाहिए. बीजेपी दिवालिया पार्टी है, उन्हें शिकायत करना है तो जाए और कर दें.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 22 फरवरी का है जो कि किसी आईपीएस अधिकारी के रिश्तेदार के शादी समारोह का है. जिसमें बतौर अतिथि सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया और जबलपुर एसपी अमित सिंह शामिल हुए थे. जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस और एसपी अमित सिंह पर सवाल उठा रही है.