भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है. सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हो रही है. सदन में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भजन मंडलियों नाम पर तत्कालीन बीजेपी सरकार पर 57 करोड़ रुपयों का घोटाला करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर हमला, भजन मंडलियों के नाम पर 57 करोड़ का किया घोटाला - हिन्दी न्यूज
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार पर भजन मंडलियों के नाम पर 57 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक कहना है कि उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी ने भजन मंडलियों को 57 करोड़ रुपए दिए थे. बीजेपी ने इन पैसों को बिना कैबिनेट की सहमति और बिना प्रावधान के ही बांट दिया. इस बात का बीजेपी के पास कोई प्रमाण नहीं है कि इन पैसों को बांटने के लिए उन्होंने कैबिनेट की सहमति ली थी या नहीं. कुणाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव के चक्कर में बीजेपी भजन मंडलियों के नाम पर 57 करोड़ रुपए अपने कार्यकर्ताओं पर खर्च कर दिए.
सत्ता का दुरुपयोग करते हुए तत्कालीन शिवराज सरकार ने इस पैसों का उपयोग चुनाव में किया. कुणाल ने कहा कि उन्होंने सदन के माध्यम से इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. क्योंकि इस मामले की जांच होते ही बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा की बीजेपी ने सरकार में रहते हुए इस तरह के कई घोटाले किए है. जो जनता के सामने ही नहीं आए.