मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के मंत्री-विधायक, प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का विरोध - भोपाल

यूपी में प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सभी मंत्री विधायक भी काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे और पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस मंत्री-विधायक

By

Published : Jul 20, 2019, 1:33 PM IST

भोपाल। यूपी में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस के विधायक और मंत्रियों का विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. प्रियंका गांधी के समर्थन में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचे और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी का विरोध जताया. इस दौरान सभी विधायकों ने सिर पर काली पट्टी बांधी हुई थी.

काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के मंत्री-विधायक

कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि प्रियंका गांधी सोनभद्र में पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थीं, लेकिन यूपी सरकार ने उन्हें जाने से रोकने के लिए गिरफ्तार कर लिया, इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है.

बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को पीड़ितों से मिलने के लिए सोनभद्र जा रही थी, लेकिन पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया था. प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद देशभर में कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं. यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details