मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहने को तो दिग्गी राजा के सबसे खास, लेकिन टिकट ना मिलने पर निकाल रहे हैं भड़ास - बीजेपी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी गोविंद गोयल भोपाल लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराज बताए जा रहे हैं. गोविंद सोशल मीडिया पर अपने कमेंट और पोस्ट के जरिए भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं. हालांकि पार्टी से नाराजगी होने से वे इंकार भी कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता गोविंद गोयल

By

Published : Apr 10, 2019, 3:18 PM IST

भोपाल। सूबे की सियासत में कांग्रेस के कद्दावर नेता गोविंद गोयल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इनके बयान हमेशा चौंकाने पर मजबूर कर देते हैं. अब गोविंद गोयल भोपाल लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराज बताए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने कमेंट और पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, हालांकि वो पार्टी से नाराजगी की बात से भी इंकार करते हैं.

गोविंद गोयल का कहना है कि मैं खुद को भोपाल लोकसभा सीट से दावेदार नहीं मानता था, लेकिन भोपाल की जनता यह सोचती थी कि मैं एक उपयुक्त उम्मीदवार हूं. जहां तक मेरी जानकारी है और मेरी समझ है कि लोगों का प्यार मुझे मिला है. उसके बाद पार्टी हाईकमान ने जो फैसला किया, उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता. सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करने के सवाल पर उनका कहना है कि मेरी किसी बात को लेकर नाराजगी नहीं है. कई बातें ऐसी हैं, जो मैं तथ्यपूर्वक बोलता हूं. अगर मुझसे कोई जवाब मांगेगा, तो मैं जवाब दूंगा. उन्होंने कहा कि बाकी मैंने किसी व्यक्ति, किसी संस्था और किसी समाज के प्रति कभी कोई कमेंट नहीं किया है, जो किसी को अनुचित लगे.

अपनी पार्टी से नाराज बताए जा रहे कांग्रेस नेता गोविंद गोयल।
पार्टी से नाराजगी के सवाल पर और दिग्विजय सिंह के पक्ष में प्रचार की बात पर गोविंद गोयल कहते हैं कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि नाराजगी होगी भी, तो वे अब क्या कर सकते हैं, इसलिए हंसते रहो और आगे बढ़ते रहो. बता दें कि गोविंद गोयल दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. बता दें कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में गोविंदपुरा विधानसभा सीट से दावेदारी भी थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने से वे नाराज बताए जा रहे थे. माना जा रहा था कि भोपाल से दिग्विजय सिंह को टिकट मिलने के बाद उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी, लेकिन वे अभी भी पार्टी से नाराज हैं, क्योंकि उनकी मंशा खुद लोकसभा चुनाव लड़ने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details