भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया. उसके बाद मध्यप्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी और अब प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि ये सिलसिला तब शुरू होना था, जब 23 मई को चुनाव परिणाम आए थे, लेकिन जब राहुल गांधी ने नाराजगी जताई, तब जाकर कांग्रेस नेता जागे और इस्तीफों का दौर शुरू हुआ. इस मामले में हमारे संवाददाता कपिल तिवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रही हलचल और भविष्य के समीकरणों पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव से बात की है.