मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह को चुनौती देने पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- आलोक संजर पहले अपनी सीट बचा लें - lokshbha election

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद आलोक संजर ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को चुनौती दी थी, जिस पर कांग्रेस ने पटलवार किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल का कहना है कि आलोक संजर पहले अपनी सीट बचा लें. वह इस बात की चिंता करें कि उन्हें टिकट मिल रहा है या नहीं.

दिग्वजिय सिंह, पूर्व सीएम मध्यप्रदेश

By

Published : Mar 22, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 7:41 PM IST

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद आलोक संजर ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को चुनौती दी थी, जिस पर कांग्रेस ने पटलवार किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल का कहना है कि आलोक संजर पहले अपनी सीट बचा लें. वह इस बात की चिंता करें कि उन्हें टिकट मिल रहा है या नहीं.

उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कहां से चुनाव लड़ेंगे यह फैसला राहुल गांधी को करना है. दिग्विजय सिंह को बीजेपी सांसद ने उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह में दम हो तो वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. सीएम कमलनाथ ने इस बार दिग्विजय सिंह से प्रदेश की कठिन से कठिन सीट पर चुनाव लड़ने की बात की थी, जिसमें भोपाल भी शुमार है.

वीडियो

एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल का कहना है कि आलोक संजर क्या कह रहे हैं, क्या नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन मुझे जो समझ आया और जो मैंने महसूस किया है कि जिस तरह से बीजेपी के अंदर अंतर्कलह मची हुई है. कोई कह रहा है कि भोपाल से बीडी शर्मा चुनाव लड़ेंगे और कोई कह रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ेंगे. इसलिये आलोक संजर पहले अपनी टिकट की चिंता करें.

बाइट, बीजेपी सांसद आलोक संजर
Last Updated : Mar 22, 2019, 7:41 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details