मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के बजट को लेकर कांग्रेस पार्षद नाराज, महापौर पर लगाए ये आरोप

नगर निगम के बजट को लेकर कांग्रेस पार्षद नाराज, महापौर पर लगाए ये आरोप

भोपाल नगर निगम

By

Published : Feb 26, 2019, 7:17 PM IST

भोपाल। नगर निगम के बजट की पूरी रूपरेखा बनाने में अधिकारी जुटे हुए हैं. लेकिन अब इसे लेकर कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि बजट गुपचुप तरीके से तैयार किया जा रहा है और इसमें पार्षदों की कोई राय तक नहीं ली जा रही है.

भोपाल नगर निगम

कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा का कहना है कि हर बार की तरह इस बार भी महापौर आलोक शर्मा गुपचुप तरीके से नगर निगम का बजट तैयार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक कांग्रेस पार्षदों से भी नगर निगम बजट को लेकर राय ली जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक ना तो किसी तरह की बैठक आयोजित की गई है और ना ही पार्षदों से बजट को लेकर किसी भी तरह की सलाह मांगी गई है. उन्होंने कहा कि नगर निगम का आगामी बजट केवल अधिकारियों के द्वारा अपने हिसाब से ही तैयार किया जा रहा है.

भोपाल नगर निगम

पार्षद अमित शर्मा ने कहा कि नगर निगम का बजट सभी लोगों की राय के बाद ही तैयार किया जाता है. इसमें भोपाल को विकसित करने के लिए सभी पार्षदों की राय ली जाती है और उसे बजट में शामिल किया जाता है, ताकि राजधानी का और अच्छे से विकास हो सके. उनका कहना है कि पिछली बार का बजट भी काल्पनिक और घोषणाओं भरा था, लेकिन वास्तविक धरातल पर कोई योजना नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details