मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'उद्योगों से जुड़े हर क्षेत्र में बदलाव के साथ रहें गति‍शील, अनुकूल माहौल देने के लिए तैयार है सरकार' - mp news

मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उद्योग और व्‍यापार से जुड़े हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और नया करने की गुंजाइश है. बेरोजगारी की स्थिति केवल आर्थिक नहीं, बल्कि एक सामाजिक समस्‍या है. इसे दूर करने में उद्योग महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यह बात सीएम कमलनाथ ने कही.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Feb 28, 2019, 6:20 AM IST

भोपाल। मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उद्योग और व्‍यापार से जुड़े हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और नया करने की गुंजाइश है. बेरोजगारी की स्थिति केवल आर्थिक नहीं, बल्कि एक सामाजिक समस्‍या है. इसे दूर करने में उद्योग महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यह बात सीएम कमलनाथ ने कही.

video

अवसर था राजधानी में आयोजित फेडेरेशन आफ मध्‍यप्रदेश चेम्‍बर ऑफ कॉमर्स इण्‍डस्‍ट्रीज के पांचवे उत्‍कृष्‍टता पुरस्कार समारोह का. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और उद्योग समूहों की पार्टनरशिप से मध्‍यप्रदेश के भविष्‍य की नई बुनियाद रखी जाएगी. हमने उद्योग समूह के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे नए विचारों से निरंतर अवगत कराए और उद्योगों से जुड़े हर क्षेत्र में बदलाव और सुधारों के साथ गति‍शील रहें. सीएम ने उद्योग समूह के प्रतिनिधियों से कहा कि राज्‍य सरकार उन्‍हें अनुकूल माहौल देने के लिए तैयार है . हर क्षेत्र की निवेश नीति बनाने के लिए तैयार है.

साथ ही सीएम ने कहा कि अब उद्योग समुदाय मध्‍यप्रदेश में भविष्‍य में विकास संभावनाओं के बारे में अभी से सोंचे और खुद को बदली परिस्थितियों में ढालने को तैयार रहे. फिर उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की व्‍यवस्‍थाओं में बदलाव लाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है.मुख्‍यमंत्री ने बड़े, मध्‍यम और लघु उद्योगों में उत्‍कृष्‍टता के साथ काम कर रही उद्योग समूहों कंपनियों और उद्यामियों को पुरस्‍कार प्रदान किये. इस अवसर पर चेम्‍बर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रकाशित 'उद्योग व्‍यापार नीति' विशेषांक का भी विमोचन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details