मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, इस फैसले पर लगेगी मुहर - मध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद संगठन पर छाए संकट के बादल अभी हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब भी इस्तीफा देने पर अड़े हैं. सीएम कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को मनाने के लिए आखिरी कोशिश करने वाले हैं.

राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम कमलनाथ

By

Published : Jul 1, 2019, 5:30 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने के लिए मनाया जाएगा. इसके अलावा संगठन में बदलाव पर भी राहुल गांधी से चर्चा होगी. सूत्रों की माने तो एक जुलाई को होने वाली मुलाकात के बाद राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठनों पर छाई धुंध छंट सकती है.

राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम कमलनाथ

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थे. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया, लेकिन सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मानते हैं कि हार की जिम्मेदारी केवल राहुल गांधी की न होकर सभी की थी. इसलिए राहुल गांधी इस्तीफा वापस लें और अध्यक्ष के तौर पर काम करते रहे.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन में फेरबदल के सवाल पर अजय सिंह यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 2018 विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद कह दिया था कि वह मुख्यमंत्री पद के साथ प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते नए अध्यक्ष का चयन टाल दिया गया था. कमलनाथ चाहते हैं कि नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाए. इस मुद्दे पर भी राहुल गांधी से बात होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सभी नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है, सबकी सहमति से ही नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details