मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरी कांग्रेस प्रियंका गांधी के साथ, बीजेपी कर रही लोकतंत्र में तानाशाहीः सीएम कमनलाथ - मध्यप्रदेश

यूपी पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है, लेकिन प्रियंका गांधी को कहीं जाने से रोका जाना अच्छी परंपरा नहीं है.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Jul 20, 2019, 1:51 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने यूपी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी न जाने क्यों इतनी चिंता में है, उनके प्रदर्शन से बीजेपी इतनी परेशान क्यों है. कमलनाथ ने कहा कि प्रियंका गांधी तो सोनभद्र में पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थीं, लेकिन अगर वे वहां पहुंच जातीं, तो सारा खुलासा हो जाता, इसी बात से बीजेपी डरी हुई है.

सीएम कमलनाथ ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का किया विरोध

सीएम कमनलाथ ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा मुझे समझ नहीं आती है, क्योंकि इस तरह प्रियंका गांधी को रोकना प्रजातंत्र का अपमान है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और हर कोई स्वतंत्र है. किसी को भी कहीं भी जाने की स्वतंत्रता है, ऐसे में प्रियंका गांधी को रोकना गलत संदेश दे रहा है.

मध्यप्रदेश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटना पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि इसे रोकने के लिए ही तो कानून लाया जा रहा है. आगे से इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सख्त कानून बनाया जा रहा है. गुजरात को पानी न मिलने के सवाल सीएम कमलनाथ ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है, हमारे एग्रीमेंट में जो है उसे पूरा किया जा रहा है. सीएम कमनलाथ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सत्रारंभ कार्यक्रम में रविंद्र भवन पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details