भोपाल। मध्य प्रदेश की दो बेटियों ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन किया है. प्रदेश की भावना डेहरिया और मेघा परमार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है. इस उपलब्धि के बाद सीएम कमलनाथ ने दोनों पर्वतारोही से मुलाकात की. जहां दोनों ने सीएम से अपने अनुभव साझा किए. सीएम ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का पल बताते हुए दोनों पर्वतारोही भावना डेहरिया और मेघा परमार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोनों पर्वतारोही को बधाई देते हुए कहा कि साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का जो भी पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर फतह प्राप्त करेगा राज्य सरकार उसे यात्रा के लिए पूरी मदद देगी. भावना सीएम कमलनाथ के ग्रह जिले छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं, तो मेघा सीहोर जिले से आती हैं. दोनों ने 50 दिनों की कठिन यात्रा के बाद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है. इसके पहले प्रदेश के भगवान सिंह और रत्नेश पांडे ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की है.