मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती पर सीएम कमलनाथ ने लगाई अधिकारियों की क्लास, दिए सख्त दिशा-निर्देश - Minister Priyavrat Singh

सीएम कमलनाथ ने उर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताई है. सीएम का कहना है कि जब प्रदेश में पर्याप्त बिजली है तो फिर कटौती क्यों हो रही है. बैठक में उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी मौजूद थे.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Jun 4, 2019, 8:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बिजली की अघोषित कटौती पर सीएम कमलनाथ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. करीब ढाई घंटे चली बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों से सवाल किया कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी आखिर कटौती क्यों रही है. बैठक के बात उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरकार रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए कंसलटेंट कंपनी नियुक्त करेगी.

बिजली कटौती पर सीएम कमलनाथ ने लगाई अधिकारियों की क्लास

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि कि बिजली कंपनियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग और उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर करने के लिए सरकार कंसलटेंट कंपनी नियुक्त करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बेवजह कर्मचारी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की पक्षधर नहीं है, क्योंकि इससे उनका मनोबल टूटता है. लेकिन अगर जानबूझकर कोई गलती की जा रही है तो इस पर अधिकारियों के उपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. उर्जा मंत्री ने कहा की उन्हें घटिया बिजली उपकरण की शिकायतें भी मिली है जिसकी सरकार जांच कराएगी.

प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. जिसके चलते सीएम कमलनाथ ने उर्जा विभाग के साथ बैठक कर कमियों के जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है. सीएम ने सख्त दिशा निर्देश दिए है कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली होने के बाद भी कटौती क्यों हो रही है इसका पता लगाया जाए. बैठक के बाद उर्जा मंत्री ने भी अधिकारियों से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details