भोपाल। बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं इसपर लगाम लगाने के लिए सरकार कई योजनाएं और कानून बना चुकी है. इसके बावजूद अपराधों में कोई कमी नहीं आई है. लगातार बढ़ रहे बाल यौन शोषण के मामलों को रोकने के लिए अब राजधानी भोपाल में एक अभियान चलाया जाएगा. इसमें सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक करने के साथ ही बच्चों को इस बारे में जानकारी देगी.
भोपाल: बाल यौन शोषण रोकने के लिए निजी संस्था ने शुरू की पहल, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
बच्चों के खिलाफ यौन अपराध के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते अब भोपाल में 5 संस्थाएं मिलकर 'रेज योर वॉइस, राइज़ फॉर चिल्ड्रन' नाम से अभियान की करेगी शुरुआत, पूरे अप्रैल महीने चलेगा अभियान
'रेज योर वॉइस, राइज़ फॉर चिल्ड्रन' नाम के इस अभियान की जानकारी देते हुए निदान संस्था की कला मोहन ने बताया कि बच्चों के अधिकारों के क्षेत्र में काम करने वाली राजधानी की 5 संस्थाओं ने मिलकर इस मुहिम की शुरुआत की है. वहीं बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए अप्रैल महीने को चिह्नित किया गया है. जिसमें पूरे अप्रैल महीने में अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत बच्चों के साथ बातचीत की जाएगी और बातचीत के माध्यम से उनमें जागरूकता लायी जाएगी.
इस अभियान में अभिभावकों, स्कूलों और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा. इस अभियान में वाक थोन, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के साथ बाल संरक्षण के खेल, शपथ ग्रहण, उन्मुखीकरण, चित्रकला प्रतियोगिता के कार्यक्रम किये जाएंगे. बता दें इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ कर इसके बारे में जान सकें और बच्चों पर हो रहे यौन अपराध के खिलाफ सजग हो सकें. ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार के बाल हिंसा पर लगाम लगाया जा सके.