भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब जल्द ही बीके कुठियाला की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
EOW के पास MCU के पूर्व कुलपति कुठियाला के खिलाफ पर्याप्त सबूत, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी - ईओडब्ल्यू, कार्रवाई,
एमसीयू में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. EOW की जांच पड़ताल लगातार जारी है. EOW के अधिकारियों के पास कुठियाला के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.
बीके कुठियाला से पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिए भोपाल से EOW की टीम सोमवार रात या मंगलवार सुबह पंचकूला के लिए रवाना होगी. पंचकूला से बीके कुठियाला को हिरासत में भी लिया जा सकता है. फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में EOW की जांच पड़ताल लगातार जारी है.
EOW के अधिकारियों का कहना है कि कुठियाला के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, जिनके आधार पर उनसे पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे. माना जा रहा है कि मंगलवार को EOW की टीम पंचकूला पहुंच सकती है. बता दें कि पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ने भोपाल जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने कुठियाला की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी है.