मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह पर हुए हमले के विरोध में सड़क पर BJP, मौन जुलूस निकालकर जताया विरोध - बीजेपी,

बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रैली के दैरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला हुआ था. जिसके बाद बीजेपी सड़कों पर उतर आयी है. भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुये मौन जुलूस निकाला और विरोध किया.

विरोध करते बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : May 15, 2019, 8:12 PM IST

भोपाल। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हुए हमले के विरोध में बीजेपी ने मौन जुलूस निकाला है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के न्यू मार्केट स्थित समता चौक से रोशन पुरा चौक तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने अमित शाह पर हुये हमले की निंदा करते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

अमित शाह पर हुए हमले के विरोध में सड़क पर BJP

अमित शाह पर हमले के बाद बीजेपी देशभर में यह बताना चाहती है कि बंगाल में टीएमसी(तृणमूल कांग्रेस) कार्यकर्ताओं की कितनी गुंडागर्दी है. वहां टीएमसी कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और उन्हें किसका संरक्षण मिल रहा है.

बंगाल में हुये बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमले के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोलते हुये कहा कि कहा कि 'दीदी, बंगाल में किसी और को नहीं घुसने देना चाहती हैं.' इसलिये इस तरह के हमले पर चुनाव आयोग भी चुप है.' मंगलवार को बंगाल में रैली के दैरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला हुआ था. हालांकि सुरक्षा में तैनात ने सीआरपीएफ के जवान अमित शाह की सुरक्षा में सामने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details