मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में जब से बनी कांग्रेस सरकार तब से बढ़ रहा है क्राइम का ग्राफ- बीजेपी - सवाल,

बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने प्रदेश में बढ़ रही लूट और अपराधों की घटना पर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि जिस दिन से एमपी मे कांग्रेस की सरकार बनी है उस दिन से क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.

राकेश शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी

By

Published : Mar 31, 2019, 2:55 PM IST

भोपाल। प्रदेश में हो रही लूट और महिला अपराधों पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी का कहना है कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से अपराधों में इजाफा हो रहा है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा का कहना है कि भोपाल में एक ज्वेलर्स व्यापारी के ड्राइवर से लूट करने की कोशिश की जाती है, बदमाशों ने खुलेआम गोलियां चलाते हैं. इसके बावजूद पुलिस खाली हाथ है.

भोपाल में ज्वेलर्स व्यापारी के ड्राइवर को गोली मारने पर बीजेपी ने उठाये सवाल

राकेश शर्मा ने कहा कि राजधानी के सबसे व्यस्ततम इलाके में आरोपियों का खुलेआम गोलियां चलाकर मौके से फरार होना कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कोई न कोई बड़ी घटना सामने आ रही है. पहले इंदौर में सरेराह एक बड़े व्यापारी की हत्या कर दी गई फिर राजधानी भोपाल में.

राकेश शर्मा ने कहा कि गुंडे बदमाश लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. आरोपियों के द्वारा महिलाओं के साथ चैन लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, ऐसी स्थिति में सरकार का नियंत्रण कानून व्यवस्था पर दिखाई नहीं देता है. कानून व्यवस्था को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. राजधानी के सबसे व्यस्ततम इलाके में एक ज्वेलर्स में काम करने वाले कर्मचारी के साथ तीन आरोपी लूट करते हैं.

राकेश शर्मा ने कहा कि जब वह लूट करने में नाकाम साबित होते हैं तो वे उस कर्मचारी को खुलेआम गोली मारकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. इन घटनाओं के बाद बीजेपी ने प्रदेश सरकार की कड़ी निंदी की है. बीजेपी प्रवक्ता राके शर्मा ने घटना में शामिल आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details