भोपाल। चुनाव आयोग से किसानों की कर्जमाफी की अनुमति मिलने के बाद बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाये हैं. बीजेपी की प्रवक्ता राजो मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने किसानों की कर्ज माफी पर कभी बैन लगाया ही नहीं था. लोकसभा चुनाव की आड़ में किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है.
कर्जमाफी कांग्रेस की राजनीतिक साजिश, बीजेपी ने कहा चुनाव की आड़ में कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया
बीजेपी की प्रवक्ता राजो मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने किसानों की कर्ज माफी पर कभी बैन लगाया ही नहीं था.
राजो मालवीय ने कहा कि सीएम कमलनाथ की कर्जमाफ करने की मंशा नहीं है. ये बात प्रदेश की जनता अच्छे से समझ चुकी है. कांग्रेस ने किसानों को बेवकूफ हुये यह योजना बंद कर दी थी. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में संभावित हार के चलते कांग्रेस अब चुनाव के बीच में ही किसानों के खातों में पैसा भेजने का काम करेगी. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की राजनीतिक साजिश करार दिया है.
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने वचन पत्र में जितने भी वादे किये थे वह सब झूठे साबित हुये. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक भी किसान का कर्जमाफ नहीं हुआ. इसलिये जनता अब कांग्रेस के झांसे में आने वाली नहीं है. 2018 के अंत में हुये विधानसभा चुनाव में कर्जमाफी के वादे पर कांग्रेस सत्ता में आयी थी.