मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग में राजनीतिक दलों के खिलाफ शिकायतें, बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर लगा रही आरोप - ex cm shivraj

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर पैनी नजर बनाए हुए है. जब जिसे मौका मिलता है, वो दूसरी पार्टी की किसी न किसी बात की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच जाता है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान की शिकायत आयोग में की थी.

बीजेपी-कांग्रेस फ्लैग

By

Published : Mar 27, 2019, 7:57 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर पैनी नजर बनाए हुए है. जब जिसे मौका मिलता है, वो दूसरी पार्टी की किसी न किसी बात की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच जाता है. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विवादित बयान की शिकायत आयोग में की थी.

वीडियो


गौरतलब है कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह चौहान ने गुना में हुई बीजेपी के विजय संकल्प यात्रा के दौरान कहा था कि 15 साल के कांग्रेसी सत्ता पर टूट पड़े हैं. वहीं गोपाल भार्गव ने अधिकारी-कर्मचारियों की तुलना सांप से की थी, जिसे कांग्रेस ने कर्मचारियों का अपमान बताया था. बीजेपी भी कांग्रेस के मंत्रियों और अन्य नेताओं की शिकायत चुनाव आयोग में कर चुकी है. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे की शिकायत चुनाव आयोग में करने से पीछे नहीं हट रही है.

बीजेपी का मानना है कि अल्पमत की सरकार लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है. साम दाम दंड भेद की नीति के साथ चुनाव को प्रभावित करने का काम कर सकती है और बीजेपी इस पर नजर रख रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस जहां गड़बड़ी करेगी, तो उसकी शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी. इधर कांग्रेस का मानना है कि उनकी पार्टी फालतू काम नहीं करती और काम के बल पर ही चुनाव जीतती है.
'कांग्रेस को गिरेबां में झांकना चाहिए'
बीजेपी प्रवक्ता महेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस को अपना चरित्र देखना चाहिए. जिस तरह से लगातार कांग्रेस के मंत्रियों के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं, उसका जवाब जनता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नालायक और वेश्या तक कहने वाले लोगों को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, इसके बाद ही दूसरों पर कीचड़ उछालना चाहिए.

बीजेपी लगा रही है बेबुनियाद आरोप: कांग्रेस
भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुजाहिद सिद्दिकी का कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने हर स्तर पर लगातार अपनी बैठकें आयोजित करना भी शुरू कर दिया है. बीजेपी के चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल अपना पक्ष रख रही है और जिस तरह की बातें बीजेपी कर रही है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. बीजेपी केवल अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस पर इस तरह के आरोप लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details