भोपाल। बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कांताराव से मिलकर शिकायत की है कि भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह सार्वजनिक रूप से नोट बांट रहे थे. जो आचार संहिता का उल्लघंन है.
दिग्विजय सिंह की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, आचार संहिता उल्लघंन का लगाया आरोप - भोपाल
बीजेपी नेताओं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की है. पार्टी का कहना है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
बीजेपी नेताओं ने मामले में दिग्विजय सिंह पर निर्वाचन आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी दिग्विजय सिंह सीहोर में सार्वजनिक रूप से वोट के प्रलोभन में नोट बांटते नजर आये हैं. जो आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है. बीजेपी नेताओं ने मामले में जरुरी दस्तावेज एवं वीडियो सीडी भी चुनाव आयोग को सौंपी है. जबकि उन्होंने कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा की शिकायक भी की है.
बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने बताया है कांग्रेस लगातार प्रदेश में खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है. जिसके चलते बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है और इस मामले में निर्वाचन आयोग से सख्त कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा अधिकारियों को डरा-धमका रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.