भोपाल। नगर निगम भोपाल का बजट 26 जून को पेश होने जा रहा है. महापौर आलोक शर्मा ने भोपालवासियों को राहत देते हुए किसी तरह का नया कर नहीं लगाने की बात कही है. महापौर आलोक शर्मा के मुताबिक नगर निगम परिषद की बैठक 26 जून को होगी. इसमें वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश होगा.
'भोपाल की जनता को नहीं देना होगा नया टैक्स', 26 जून को पेश होगा नगर निगम का बजट - 26 जून को पेश होगा बजट
नगर निगम भोपाल का बजट 26 जून को पेश होने जा रहा है. इस बार के निगम बजट की बात की जाए, तो किसी तरह का नया कर नहीं लगाया जाएगा. यह बजट शहर के विकास को देखते हुए रहेगा. परिषद की इस बार की बैठक में भी हंगामे के आसार हैं.
एमआईसी ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले बजट को मंजूर कर दिया था. परिषद की बैठक करीब 5 महीने बाद हो रही है. मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाने से बैठक स्थगित हो गई थी. महापौर आलोक शर्मा ने बताया कि उन्होंने 26 जून को परिषद की बैठक बुलाने के सुझाव पर सहमति दे दी है.
इस बार के निगम बजट की बात की जाए, तो किसी तरह का नया कर नहीं लगाया जाएगा. यह बजट शहर के विकास को देखते हुए रहेगा. परिषद की इस बार की बैठक में भी हंगामे के आसार हैं. पिछली बैठक में स्लॉटर हाउस और डीजल घोटाले को लेकर हंगामा हुआ था. इस बार भी दोनों मुद्दों को लेकर विपक्ष फिर से हंगामा कर सकता है, क्योंकि ये दोनों मामले अभी भी लंबित हैं न ही स्लॉटर हाउस बन सका है और न ही डीजल घोटाले के जांच पूरी हो सकी है.