मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जघन्य अपराध कर रहे आरोपी को गोली मारने में कोई ताज्जुब नहीं, बढ़ते अपराध पर भोपाल IG का बयान - police plan

आईजी योगेश देशमुख ने कहा है कि अगर किसी पुलिस अधिकारी के सामने जघन्य और क्रूर अपराध होता है तो आईपीसी में प्रावधान है कि पुलिसकर्मी आरोपी को गोली मार सकता है, इसमें कोई ताज्जुब नहीं है.

योगेश देशमुख, भोपाल आईजी

By

Published : Jun 12, 2019, 1:13 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आए दिन जघन्य अपराध सामने आ रहे हैं. अपराधों के लगातार बढ़ते ग्राफ पर भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने कहा है कि अगर पुलिस के किसी भी अधिकारी के सामने जघन्य अपराध घटित हो रहा है तो वह आरोपी को गोली मारने से भी पीछे नहीं हटेगा.

बढ़ते अपराध पर आईजी योगेश देशमुख का बयान

हाल ही में राजधानी भोपाल की मांडवा बस्ती में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले को देखते हुए आईजी योगेश देशमुख ने कहा है कि अगर किसी पुलिस अधिकारी के सामने ऐसा जघन्य और क्रूर अपराध होता है तो आईपीसी में प्रावधान है कि पुलिसकर्मी आरोपी को गोली मार सकता है, इसमें कोई ताज्जुब नहीं है.

भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने कहा कि महिला और बाल अपराधों को लेकर राजधानी पुलिस गंभीर है. इसीलिए एनजीओ और समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर पुलिस भोपाल में कई ऐसे इलाके चिन्हित कर रही है जहां पर पुलिसकर्मी और एनजीओ के सदस्य पहुंचकर बच्चों के परिजनों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही बच्चों को एजुकेटेड करते हुए 'गुड टच बैड टच' के बारे में बताएंगे. इन चिन्हित स्थानों में एक-एक पुलिस अधिकारी को इंचार्ज के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details