भोपाल।कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जमानत जब्त होगी. मंत्री अकील ने कहा साध्वी वहीं बोल रही है जो कुछ उन्हें सिखाया गया है. भोपाल का माहौल गंगा जमुना तहजीब है, जिसे कोई खराब नहीं कर सकता.
दिग्विजय सिंह सबसे बड़े धर्मी, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बहा रही हैं घड़ियाली आंसूः आरिफ अकील
मंत्री आरिफ अकील ने दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा धर्मी बताते हुए कहा कि भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जमानत जब्त होगी. उन्होंने कहा कि भोपाल का माहौल गंगा जमुना तहजीब है, जिसे कोई खराब नहीं कर सकता.
दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा धर्मी बताते हुए कहा कि आरिफ अकील ने कहा कि पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपना प्रमाण पत्र दे कि वो कौन हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक मे भावुक होने पर अकील ने वे मगरमच्छ के आंसू बहा रही थी. उन्होंने कहा कि भोपाल में कोई धर्म युद्ध नहीं चल रहा है. हम भोपाल के विकास लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
मंत्री अकील ने कहा कि दिग्विजय सिंह सबसे बड़े धर्मी है. उन्होंने मंदिरों में दर्शन किए परिक्रमाएं की है. साध्वी केवल ढ़ोग कर रही है. आरिफ अकील ने कहा कि भोपाल में हम सब मिल जुलकर रहते है. एक दूसरे के त्यौहारों में सरीक होते है. साध्वी केवल यहां लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भोपाल की फिजा कोई खराब नहीं कर सकता है, क्योंकि यहां की जनता उन्हें जबाव देना चाहती है.