मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, आतिशबाजी के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने काटा केट

संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. भोपाल में रात 12 बजते ही आतिशबाजी के साथ उनके अनुयायियों जंयती मनाई.

भोपाल में मनाई गयी भीमराव अंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2019, 3:22 AM IST

भोपाल। भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 128 वीं जयंती है. जयंती के मौके पर शहर में देर रात से ही आयोजन शुरू हो गये हैं. बोर्ड ऑफिस चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास उनके अनुयायियों की भारी भीड़ देखने को मिली. रात के 12 बजते ही लोगों ने आतिशबाजी के साथ अंबेडकर जयंती मनायी.

भोपाल में मनाई गयी भीमराव अंबेडकर जयंती

इस अवसर पर भीम सेना द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सलामी भी दी गई. लोगों ने यहां पहुंचकर कैंडल जलाई. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान कई घंटे तक आतिशबाजी की गयी. लोगों ने एक दूसरे को अंबेडकर की128 वीं जयंती की बधाई दी.

देर रात प्रदेश सरकार के विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा भी अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे. जहां उन्होंने माल्या अर्पण कर सभी को अंबेडकर की जयंती की बधाई दी. इसी दौरान पीसी शर्मा द्वारा एक केक भी काटा गया. मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि भीमराव अंबेडकर वह शख्सियत हैं, जिन्होंने एक गरीब परिवार में होने के बाद भी लंदन में जाकर बैरिस्टर की उपाधि हासिल की. उन्होंने भारत को एक मजबूत और सशक्त संविधान प्रदान किया है. उन्होंने जो संविधान भारत के लिए बनाया वह पूरी दुनिया में देखने नहीं मिलता

बौद्ध धर्म के अनुयाई भंतेजी महाराज ने कहा कि आज रात 12 बजे से ही संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. लोगों को जरूरत है कि वे भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज में रह रहे सभी लोगों का सम्मान करें. वहीं भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने पहुंचे लोगों का कहना है कि अंबेडकर ने देश को एक ऐसा संविधान प्रदान किया है, जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details