मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व छात्र मिलन समारोह में पहुंचे मंत्रियों ने ताजा की पुरानी यादें, कहा- 'लगा जैसे 30 साल पहले पहुंच गए हों' - Alumni Meeting

राजधानी के मानस भवन में बुधवार को पूर्व छात्र नेता मिलन समारोह आयोजित किया गया. जहां भोपाल के कॉलेजों में साथ रहे 1990 बैच के छात्र उपस्थित हुए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 21, 2019, 9:37 AM IST

भोपाल। राजधानी के मानस भवन में बुधवार को पूर्व छात्र नेता मिलन समारोह आयोजित किया गया. जहां भोपाल के कॉलेजों में साथ रहे 1990 बैच के छात्र उपस्थित हुए. कई वर्ष बाद एक मंच पर एकत्रित हुए ये सभी काफी खुश नजर आए और सभी ने अपनी पुरानी यादों को साझा किया. इसके साथ ही वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया.इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के चार मंत्री भी शामिल हुए और अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह, कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए.

'सहपाठियों से मिलकर लगा कि 30 वर्ष पीछे चले गए हैं'
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए. इससे पुराने छात्रों और सहपाठियों से मिलने का एक सुनहरा अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ पढ़ने वाले कई छात्र ऐसे हैं, जो अब राजनीति में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, तो कुछ शासकीय नौकरियों में पदस्थ हैं. उन्होंने बताया कि मैं हमीदिया कॉलेज में था तभी से राजनीति की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि आज पुरानी यादें ताजा हो गईं. हम कैसे कॉलेज आते थे और हमारे साथ कितने सहपाठी थे. आज सबसे मिलकर ऐसा लग रहा मानों 30 साल पीछे चले गए हैं.

video

'मेरी जीत में पुराने साथियों का अभिन्न योगदान'
वहीं विधि एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह सचमुच में एक अभिनव प्रयास है जिसके माध्यम से भोपाल में पढ़ने वाले सभी छात्रों को एक साथ मिलने का अवसर प्रदान हुआ है, जो कभी भोपाल में ही रहकर महाविद्यालय में पढ़ाई किया करते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मेरी जीत में भी मेरे पुराने साथियों का अभिन्न योगदान है, क्योंकि मेरे ज्यादातर दोस्त मेरे ही विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं और यह मेरे लिए गौरव की बात है.इस कार्यक्रम के अंत में कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. यहां आए सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details