भोपाल। युवा स्वाभिमान रोजगार कार्यक्रम में महापौर आलोक शर्मा को मंच से नहीं बोलने देने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के बयान पर महापौर आलोक शर्मा ने तीखी टिप्पणी की है. महापौर ने मंत्री जयवर्धन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सफेद झूठ बोल रहे हैं.
ना खाता ना बही जो नगरीय प्रशासन मंत्री बोलें वही सही -आलोक शर्मा - mp
नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि महापौर क्यों उठ कर गए समझ नहीं आया. महापौर से अनुमति लेने के बाद ही क्षेत्रीय विधायक को आभार देने का मौका दिया था. साथ ही जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार के समय में तो कांग्रेस विधायकों को बोलने भी नहीं दिया जाता था. जिसके बाद आलोक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी झूठी है उनके महापौर भी झूठे हैं, बस कांग्रेसी सब साफ है. कार्यक्रम लिस्ट में साफ लिखा है कि महापौर को आभार व्यक्त करना था.
दरअसल नगरीय प्रशासन मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि महापौर क्यों उठ कर गए समझ नहीं आया. महापौर से अनुमति लेने के बाद ही क्षेत्रीय विधायक को आभार देने का मौका दिया था. साथ ही जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार के समय में तो कांग्रेस विधायकों को बोलने भी नहीं दिया जाता था. जिसके बाद आलोक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी झूठी है उनके महापौर भी झूठे हैं, बस कांग्रेसी सब साफ है. कार्यक्रम लिस्ट में साफ लिखा है कि महापौर को आभार व्यक्त करना था.
बता दे कि कांग्रेस सरकार आने के बाद से ही बीजेपी से जुड़े महापौर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उनको सरकारी कार्यक्रमों में सम्मान नहीं मिल रहा है. इसी को लेकर 26 फरवरी को प्रदेशभर के सभी16 महापौर भोपाल में जुटने भी वाले हैं.