मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईटी एक्सपर्ट अभिषेक मिश्रा को मध्यप्रदेश सरकार देगी सुरक्षा - भोपाल

भोपाल मे कांग्रेस से जुड़े अभिषेक मिश्रा को दिल्ली पुलिस के द्वारा बिना जानकारी दिए उठाने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने फ़ैसला लिया है कि अभिषेक मिश्रा को सिक्योरिटी दी जाएगी. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि सीएम के निर्देश पर गृह विभाग अभिषेक मिश्रा को सुरक्षा देगा.

bala bachachan, congress,security

By

Published : Feb 2, 2019, 2:13 PM IST

भोपाल। कांग्रेस मीडिया सेल से जुड़े अभिषेक मिश्रा को मध्यप्रदेश सरकार ने सुरक्षा देने का फैसला लिया है. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि सीएम के निर्देश पर गृह विभाग अभिषेक मिश्रा को सुरक्षा देगा. दिल्ली पुलिस के द्वारा बिना जानकारी दिए गिरफ्तार करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने यह अहम फैसला लिया है.

मीडिया से बात करते गृहमंत्री

दरअसल, छतरपुर के रहने वाले अभिषेक मिश्रा के साथ अब और कुछ ना हो इसलिए सीएम उन्हें यह सुरक्षा दे रहे हैं. गृहमंत्री का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने बिना मध्यप्रदेश पुलिस जानकारी दिए बगैर ही अभिषेक मिश्रा की गिरफ्तारी किया था जो नियम के खिलाफ है. बता दें इस पूरे मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आपत्ति भी जता चुके हैं.


हमेशा विवादों में रहे हैं अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा ने इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणी की थी जिससे वह सुर्खियों में आए थे. इसके अलावा दिल्ली की एक सोशल एक्टिविस्ट की भी सोशल साइट हैक करने का आरोप अभिषेक मिश्रा पर लग चुका है. दिल्ली पुलिस ने भी जो कार्रवाई की है उसमें सामने आया है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर अभिषेक मिश्रा ने सोशल साइट्स पर कुछ लिखा था जिसको लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details