सुबह 9 बजे तक टीकमगढ़ में 6.31, दमोह में 9.58, खजुराहो में 9.05, सतना में 10.91, रीवा में 6.65, होशंगाबाद में 9.19, बैतूल में 11.76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस चरण में कई ऐसे दिग्गज हैं जो संसद पहुंचने का सपना संजोये बैठे हैं.
मध्यप्रदेश की 7 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 16 फीसदी मतदान
मध्यप्रदेश की 7 सीटों पर सुबह 11 बजे तक लगभग 16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इन सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
मतदान प्रतिशत
भोपाल। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और मध्यप्रदेश के दूसरे चरण में सतना, रीवा, टीकमगढ़, होशंगाबाद, खजुराहो, बैतूल, दमोह संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरूआती एक घंटे में 8.7 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस सभी सीटों पर इस समय बीजेपी काबिज है. कुल मिलाकर कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और बीजेपी के पास पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है.
वहीं, 10 बजे तक कुल 13.02 फीसदी मतदान हुआ. दमोह में 12.79, टीकमगढ़ में 13.47, खजुराहो में 12.45, सतना में 13.44, रीवा में 12.41, होशंगाबाद में 12.74, बैतूल में 13.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
11 बजे तक कुल 16.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है, टीकमगढ़- 13.47, दमोह- 21.95, खजुराहो- 15.17, सतना-13.44, रीवा-13.11, होशंगाबाद-19.49, बैतूल- 15.78 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Last Updated : May 6, 2019, 11:32 AM IST