बुरहानपुर।नेपानगर तहसील के ग्राम मांडवा में सरपंच और सचिव की मनमानी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच-सचिव ने पुलिया का निर्माण कराया है, जो गुणवत्ता विहीन हैं. अब इस घटिया निर्माण के खिलाफ गांव के जागरूक युवाओं और ग्रामीणों ने आवाज उठाई है.
नेपानगर में बनी पुलिया का ग्रामीण कर रहे विरोध युवाओं का कहना है कि इस जगह पर पुलिया की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन फिर भी यहां सरपंच सचिव ने मनमानी से पुलिया बनवाई है, जबकि जहां पुलिया की जरूरत है, वहां पंचायत द्वारा पुलिया का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध करने बाद भी पंचायत ने इस पुलिया का निर्माण करवा दिया है.
गांव में जिस जगह ये पुलिया बनाई गई है, उस जगह गांव के लोगों के खेत हैं. यहां किसान खेती करते हैं. पुलिया के दोनों छोर खेत से जुड़े हुए हैं. गांव के लोगों का कहना है कि ये रास्ता जंगल की ओर जाता है, पुलिया का निर्माण भी घटिया सामग्री का उपयोग कर किया गया है, जो कभी भी ढह सकती है. पुलिया के ऊपर के रपटे का निर्माण भी आधा-अधूरा हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ गांव में एक नदी है, नदी के उस पार करीब 70 से 80 आदिवासी परिवारों का बसेरा है. जो कि नदी को पार कर गांव से आते-जाते हैं. बरसात के दिनों में नदी में पानी अधिक होने के चलते ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पैदल नदी पार करते हुए निकलते हैं, लेकिन पंचायत द्वारा इस जगह पर आज तक पुलिया नही बनाई गई है.