बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया था. जिसका पालन प्रशासन लोगों से बेहतर तरीके से करवा भी रहा है. इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गरीबों, जरूरतमंदों और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को फ्री में भोजन-पानी उपलब्ध करा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की अमृतवेला ट्रस्ट के युवा आगे आए हैं, जो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और जरूरतमंदों को सुबह-शाम भोजन वितरित कर रहे हैं. वहीं युवाओं की इस पहल को शहरवासियों ने काफी सराहा है.
जिले में लॉकडाउन के दौरान सेवा के लिए अमृतवेला ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के हाथ उठे हैं जो सैकड़ों लोगों को शहर के हर एक चौराहा और घर-घर जाकर पेट भर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. ट्रस्ट के कार्यकर्ता अपने निजी वाहन में भोजन के पैकेट और कई जरूरत के सामान लेकर निकल रहे हैं और जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं.