बुरहानपुर। अनलॉक 2 में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ताप्ती मिल का काम अभी भी बंद है, जिसके कारण वहां काम करने वाले मजदूर घर बैठे हैं. रोजगार नहीं होने के कारण मजदूरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. रोजगार छिन जाने से मजदूरों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है.
लॉकडाउन से बंद ताप्ती मिल को शुरु करने के लिए मजदूरों और कांग्रेस ने किया प्रदर्शन इस बीच मजदूरों की समस्याओं की सुध जिला कांग्रेस कमेटी ने ली है, गुरूवार को ताप्ती मिल गेट के बाहर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर मिल शुरू करने की मांग की है, जिसमे शहर अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मिल शुरू करने के लिए आवाज उठाई.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार के आदेश पर महाप्रबंधक ने ताप्ती मिल को आगामी आदेश तक बंद किया है, जिसके चलते कई मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो चुका है, अब मजदूरों और कांग्रेस ने मांग की है कि जल्द मिल शुरू की जाए, ताकि मजदूरों को रोजगार मिल जाए, और मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें. वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए, जबकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है.
बता दें कि बुरहानपुर में कोरोना कहर बरपा रहा है. बुरहानपुर में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. बुरहानपुर में कोरोना के अब तक 416 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 17 है. अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर ठीक होने वाले 376 लोग हैं. वहीं 23 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.