बुरहानपुर।सरकार की तरफ से बुरहानपुर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की गई थी. जिसके लिए शुरुआत में तेजी से काम भी शुरू कर दिया गया. लेकिन जैसे-जैसे जिले में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया गया, वैसे-वैसे ऑक्सीजन प्लांट का काम ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन अभी कोरोना की तीसरी लहर आना बाकी है. ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के काम में ढील देने से प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन का कहना है कि उनकी तरफ से सारी तैयारियां है, काम में देरी ठेकेदार की वजह से हो रही है.
सुस्त पड़ा ऑक्सीजन प्लांट का काम
दरअसल, जिस समय प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेकाबू हुई उस समय बुरहानपुर में भी हाल कुछ ठीक नहीं थे. जिले में ऑक्सीजन की काफी कमी आ गई थी. जिसके बाद सरकार द्वारा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए टेंडर भी पास कर दिया गया. शुरुआती दौर में तेजी से काम हुआ, और जिला अस्पताल में जगह चिन्हित कर यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए शेड बनाकर बिजली कनेक्शन की भी व्यवस्था कर ली गई. लेकिन बाद में ठेकेदार की लापरवाही और शासन की ढील के चलते यह प्लांट लगाने का काम सुस्त होता गया.