मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली कमान, महिला चालकों को दे रहीं जानकारी - 32nd Road Safety Month

बुरहानपुर में 32 वां सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत हिला पुलिसकर्मी महिला वाहन चालकों को रोककर जागरूक कर रही हैं.

female drivers in burhanpur
महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली कमान,

By

Published : Jan 19, 2021, 10:45 PM IST

बुरहानपुर।साल 2019 के मुकाबले साल 2020 जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन इन दुर्घटनाओं में मौत और घायलों की संख्या में कमी आई है. साल 2019 में जहां 272 सड़क हादसे दर्ज किए गए थे, वहीं 2020 में 282 हादसे सामने आए हैं. इन हादसों में 2019 में जहां 116 लोगों ने अपनी जान गवाई थी, वहीं 2020 में सिर्फ 90 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह 2019 में 212 लोग इन हादसों में घायल हुए थे, जबकि 2020 में 337 लोग घायल हुए हैं. बीते साल के मुकाबले इस साल 26 लोगों की मौत और 75 लोगों के घायल होने की कमी दर्ज की गई है.

महिला चालकों को जानकारी

शुरू किया अभियान

यही वजह है कि यातायात विभाग ने 32 वां सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस अभियान में महिला पुलिसकर्मी महिला वाहन चालकों को रोककर पिंक लाइसेंस बनवाने और वाहन के कागजात साथ रखने के अलावा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं.

महिला पुलिसकर्मियों ने संभाली कमान

दी जाएगी जानकारी

इस दौरान सिंधी बस्ती चौराहे पर महिला पुलिसकर्मी नीतू जाट, आकांक्षा मिश्रा, आरती शर्मा डटी रही, यहां से गुजरने वाली महिलाओं वाहन चालकों रोककर उनका लाइसेंस पूछा गया. लाइसेंस नहीं होने पर संबंधित महिलाओं के मोबाइल और वाहन नंबर संधारित किए गए. इन सभी महिला वाहन चालकों को यातायात पुलिस फोन कर लाइसेंस संबंधी जानकारी देगी, ताकि उन्हें सरकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details