मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधी आबादी ने हर बार किया बढ़-चढ़कर मतदान, फिर भी मौका देने में पीछे रहे सियासतदान - खंडवा

खंडवा लोकसभा सीट पर अबतक हुए 16 आम चुनावों में से एक बार भी महिला प्रत्याशी सांसद नहीं बनी, बीजेपी और कांग्रेस ने इस सीट पर कभी महिला प्रत्याशियों को मौका नहीं दिया.

खंडवा लोकसभा सीट पर नहीं मिला महिला प्रत्याशियों को मौका

By

Published : May 1, 2019, 3:42 PM IST

बुरहानपुर/खंडवा। यूं तो सभी सियासी दल महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात करते हैं और उन्हें राजनीति में बराबर का मौका देने का दावा भी करते हैं, जबकि निमाड़ अंचल की खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर अब तक हुए 16 आम चुनावों में से एक बार भी महिला प्रत्याशी को मौका नहीं मिला है. सूबे के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने कभी यहां से महिला प्रत्याशियों को मौका नहीं दिया.

खंडवा लोकसभा सीट पर अबतक नहीं मिला महिला प्रत्याशियों को मौकाको मौका

बीजेपी-कांग्रेस ने इस सीट पर हर बार पुरुष प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया है. एक बार भी महिला प्रत्याशियों को मौका नहीं दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव कहते हैं कि ये विचार करने योग्य बात है, कांग्रेस तो महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करती है.

वहीं, बीजेपी नेता और बुराहनपुर महापौर अनिल भोसले ने कहा कि ये उनका विषय नहीं हैं ये तो बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का विषय है, हम विकास के नाम पर चुनाव लड़ते हैं. खास बात ये है कि इस संसदीय क्षेत्र से ऐसी कई महिला नेत्री निकली हैं, जो खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र से संसद तक का सफर तय कर सकती थीं, लेकिन महिला प्रत्याशियों को मौका नहीं दिए जाने के सवाल पर दोनों दलों की खामोशी उनकी स्थिति खुद-ब-खुद बयां कर देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details