बुरहानपुर।नेपानगर में तहसील क्षेत्र के एक छोटे से कस्बे की 48 साल की महिला ज्योति देशमुख ने अपनी सुरिली आवाज से अपने आसपास के लोगों को कायल कर दिया है. उनके ही मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने उनके गीत को अपने मोबाईल में रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को पसंद और शेयर किया. ज्योति देशमुख ने कहा कि वे बचपन से स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अपना गुरू मान कर गीत गुन-गुनाती चली आ रही हैं.
नेपानगर के एमजी नगर इलाके में किराए के मकान में रहने वाली गरीब महिला अपनी सुरीली आवाज से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, उनके द्वारा गाए भजनों और फिल्मी गानों को फेसबुक पर देख लोग उनके घर मिलने पहुंच रहे हैं. ज्योति देशमुख ने बताया कि 'मुझे बचपन से गाने का शौक है, परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने के चलते में आगे नहीं पहुंच पाई. फिर बाद में माता-पिता का देहांत हो गया. शादी होने के बाद मेरे पति ने मुझे बोला की मैं तुझे एक अच्छा गायिका बनाऊंगा, लेकिन कुछ समय बाद उनका भी देहांत हो गया.'